फिनाइल एवं हर्बल फिनाइल बनाने का व्यापार शुरू करें | Phenyl [Herbal] Making Business Plan in Hindi

फिनाइल बनाने का तरीका, हर्बल फिनाइल, विधि, फ़ॉर्मूला, सामग्री, जानकारी (Phenyl Making Formula, Herbal Phenyl, Traning, Raw Material, Concentrate, Ingredients, Process, Business, Investment, Profit in Hindi)

कोरोनावायरस ने सफाई, हाइजीन और खुद को सुरक्षित रखने के ना जाने कितने उपायों के बारे में अच्छी तरह लोगों को समझा दिया है. आज के समय में सभी घरों में फिनाइल का उपयोग बहुत अधिक बढ़ गया है घर ही नहीं बल्कि पब्लिक टॉयलेट और अन्य स्थानों पर भी बाथरूम की सफाई के लिए फिनाइल का इस्तेमाल किया जाता है. हाल फिलहाल काफी सारी बड़ी कंपनियां ऐसी हैं जो फिनाइल जैसे प्रोडक्ट बनाकर काफी अच्छी कमाई कर रही हैं. आज हम आपको फिनाइल बनाने के व्यापार में क्या और किन चीजों की जरूरत पड़ती है विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं. क्योंकि इस व्यापार से काफी अच्छी कमाई होती है इसलिए आप भी इस व्यापार को शीघ्र प्रारंभ कर सकते हैं.

phenyl making business in hindi

ईंट बनाने का बिज़नेस गांव में रहकर शुरू करें होगी अच्छी खासी कमाई.

फिनाइल बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल (Raw Material)

फिनाइल बनाने के व्यापार को प्रारंभ करने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होती है जिसे खरीदने के लिए कुछ ऑनलाइन साइट का लिंक भी हम आपको देने वाले हैं.

  • शुद्ध जल :- आमतौर पर 200 रूपये प्रति किलोलीटर के हिसाब से शहर के आसपास मौजूद किसी भी प्यूरीफाइंग प्लांट से आपको शुद्ध जल प्राप्त हो जाएगा.
  • कंसंट्रेटेड फिनाइल :- यह भी आपको 400 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से प्राप्त होगा.
  • पैकिंग बोतल :- सामान्य तौर पर एक बोतल आपको 20 रूपये की कीमत पर प्राप्त हो सकती है.

इन सभी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आप इंडिया मार्ट या अमेज़न की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन यह खरीद सकते हैं.

फिनाइल बनाने की प्रक्रिया (Making Process)

फिनाइल बनाने की प्रक्रिया बहुत सरल होती है. चलिए जान लेते हैं 1 लीटर फिनाइल बनाने की प्रक्रिया क्या है :-

  • सबसे पहले 900 ग्राम साफ पानी एक मग में ले लें, आप चाहे तो वजन मापने का यंत्र के इस्तेमाल से भी 900 ग्राम पानी ले.
  • उस 900 ग्राम पानी में 100 ग्राम कंसंट्रेटेड फिनाइल मिलाई जाती है.
  • कंसंट्रेटेड फिनाइल को पानी में बहुत अच्छी तरह से मिलाया जाता है इसके बाद यह इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाती है.
  • विभिन्न प्रकार के रंगों में बदलने के लिए आप चाहे तो रंगों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

नोटबुक बनाने का बिज़नेस वीकेंड के समय पर शुरू करके कर सकते हैं बेहतरीन कमाई, जानिए कैसे.

फिनाइल बनाने के व्यापार में लागत (Investment)

छोटे से पैमाने से इस व्यापार को प्रारंभ करने के लिए आपको केवल 10 से 15 हजार रुपए की आवश्यकता पड़ेगी. सभी प्रकार की सामग्रियों को इकट्ठा करने के बाद भी आपकी ज्यादा लागत नहीं लगेगी. कम लागत और कम समय में सबसे बेहतर व्यापार प्रारंभ करने का विकल्प फिनाइल बनाना है.

हर्बल फिनाइल बनाने का व्यवसाय (Herbal Phenyl Business)

फिनाइल कैसे बनाई जाए इस बात की जानकारी तो आपको हम पहले ही दे चुके है, परंतु आप तो जानते ही हैं मिलावट का जमाना है बहुत सारी कंपनियां ऐसी हैं फिनाइल में ना जाने क्या-क्या मिला देते हैं जिसकी वजह से लोगों को एलर्जी भी हो जाती है और वह फिनाइल बच्चों के लिए बहुत हानिकारक भी होती है. कुछ फिनाइल तो ऐसी होती है जिसकी महक लोगों को पसंद नहीं आती है जिसकी वजह से वे हर्बल फिनाइल खरीदना पसंद करते हैं. हर्बल फिनाइल एक ऐसी फिनाइल जिसकी कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं जिसे आप आसानी से बना कर बाजार में बेच भी सकते हैं. तो चलिए अब यह जान लेते हैं आखिर कैसे आप हर्बल फिनाइल तैयार कर सकते हैं.

चायपत्ती के बैग का व्यापार शुरू करें, बिना मशीनरी होगी लाखों की कमाई.

हर्बल फिनाइल क्या होता है

प्राकृतिक चीजों को हर्बल कहा जाता है जब उनके उपयोग से कोई प्रोडक्ट बनाया जाता है तो वह हर्बल उत्पाद कहलाते हैं इसी प्रकार कुछ प्राकृतिक वस्तुओं को मिलाकर जिनमें कोई भी रासायनिक तत्वों को ना मिलाया जाए उससे तैयार की गई फिनाइल को हर्बल फिनाइल कहा जाता है. आमतौर पर नीम के तेल अथवा गाय के गोमूत्र को मिलाकर हर्बल फिनाइल तैयार की जाती है. इसका सबसे अधिक फायदा यह होता है कि इस फिनाइल से आसानी से बैक्टीरिया को मारा जा सकता है. अधिक फायदे होने की वजह से आज के समय में हर्बल फिनाइल की मांग बाजार में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

हर्बल फिनाइल बनाने की विधि (Process)

गोमूत्र से बनने वाले हर्बल फिनाइल में आवश्यक वस्तुएं

  • कंसंट्रेटेड फिनाइल एक लीटर
  • 15 लीटर पानी
  • गोमूत्र या गोमूत्र का अर्क 5 लीटर
  • अथेमबेर टॉप- 2.5 लीटर
  • एल्फाक्स 200-500 ग्रा

कंसंट्रेटेड फिनाइल बनाने की विधि

इस विधि को समझने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि कंसंट्रेटेड फिनाइल कैसे बनाया जाता है. यह बनाने के लिए सबसे पहले चार सौ ग्राम कंसंट्रेटेड फिनाइल में 300 ग्राम पाइन ऑयल, 50 ग्राम टी आर ओ, 50 ग्राम ऐल्फ़ॉक्स की आवश्यकता होगी. इन सब चीजों को एक बड़े बर्तन में मिलाकर आफ कंसंट्रेटेड फिनाइल तैयार कर सकते हैं. यदि आप इसमें किसी प्रकार की खुशबू भी लाना चाहते हैं तो फ्रेगरेंस भी डाल सकते हैं.

हर्बल फिनाइल बनाने की विधि

  • सबसे पहले फिनाइल के कंसंट्रेट को पानी में मिलाना होगा.
  • पानी में डालते ही उसका रंग सफेद हो जाएगा जिसके बाद आप उसमें गोमूत्र या गोमूत्र का अर्क मिला सकते हैं.
  • गोमूत्र से आने वाली दुर्गंध के बारे में तो आप जानते ही हैं जिसे दूर करने के लिए आप अथेमबेर टॉप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. साथ ही इसमें तेल भी मौजूद होता है जिसे पानी में अच्छी तरह घोलने के लिए एल्फोक्स 200 डाला जा सकता है.
  • इन सब चीजों को मिलाकर हर्बल फिनाइल तैयार हो जाएगा जिसे बोतल मैं पैक करके आप बाजार में बेच सकते हैं.

बेकिंग पाउडर बनाने का बिज़नेस करें, हर महीने होगी लाखों की कमाई.

नीम के तेल से बनने वाला हर्बल फिनाइल

नीम के तेल से बनने वाला हर्बल फिनाइल भी वैसे ही बनाया जाता है परंतु इसमें नीम के तेल का इस्तेमाल होता है जिसकी स्मेल को कम करने के लिए अथेम्बेर टॉप के साथ ऐल्फ़ॉक्स डाला जाता है. परंतु इन दोनों वस्तुओं का इस्तेमाल काफी कम मात्रा में किया जाता है.

बनाने की विधि

कंसंट्रेटेड फिनाइल को नीम के तेल के साथ मिलाकर साथ में उसमें पानी भी मिलाया जाए तो नीम से बनी हर्बल फिनाइल तैयार हो जाती है. आप चाहें तो इसे विभिन्न रंग देने के लिए कोई कलर भी डाल सकते हैं और पैक कर के बाजार में बेच सकते हैं.

हर्बल फिनाइल बनाने के व्यापार में लागत (Investment)

यह बेहद सरल व्यापार है जो केवल पांच हजार रुपए की लागत से प्रारंभ किया जा सकता है. क्योंकि हर्बल फिनाइल बनाने में प्रकृति से बनी वस्तुओं की आवश्यकता होती है इसलिए अधिक खर्चा नहीं होता.

हैण्ड वॉश सोप बनाने का बिज़नेस करें होगी शानदार कमाई.

हर्बल फिनाइल बनाने के व्यापार से लाभ (Profit)

फिनाइल का इस्तेमाल आमतौर पर घर, दफ्तर, हॉस्पिटल, होटल, दुकान आदि सभी जगह पर किया जाता है, इसलिए इसका उत्पादन करने के बाद आप कम से कम 50 से 60 हजार रुपये मासिक कमाई कर सकते हैं.

फिनाइल की पैकिंग (Packaging)

  • फिनाइल की पैकिंग करना भी मुश्किल काम नहीं है बस इसका परिमाण निर्धारित करके आप आधे अथवा 1 लीटर की बोतल तैयार कर सकते हैं.
  • बोतल में फिनाइल भर ले उसके बाद सील पैक करके अपने ब्रांड का स्टिकर लगाकर बाजार में सप्लाई कर दे.

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिज़नेस करके कर सकते हैं लाखों की कमाई, जानिए कैसे.

फिनाइल बनाने के व्यापार के लिए स्थान (Location)

लघु पैमाने के इस उद्योग में फिनाइल बनाने और पैकिंग के काम के लिए आपको अधिक स्थान की आवश्यकता नहीं होगी. केवल 200 वर्ग फीट की जगह में आप आसानी से इस काम को चला सकते हैं.

फिनाइल बनाने के व्यापार का पंजीकरण (Registration and License)

यह छोटे पैमाने पर हो या बड़े पैमाने पर इस कार्य का पंजीकरण कराना बेहद आवश्यक है, क्योंकि एमएसएमई द्वारा पंजीकृत की गई वस्तुएं आसानी से बाजार में बिकती जाती हैं और आपको आगे चल गई कोई परेशानी भी नहीं होती है. तो इसकी पंजीकरण प्रक्रिया जान लेते हैं –

  • इस व्यापार के लिए अपने स्थान का पंजीकरण कराएं जो आप अपने फॉर्म के नाम से करा सकते है. फर्म के नाम से बैंक अकाउंट भी जरूर बनवा लें जिसके लिए आपको कंपनी का पैन कार्ड भी बनवाना होगा.
  • प्रोडक्ट की विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए आईएसआई ट्रेडमार्क की आवश्यकता होती है, जिसके आवेदन के लिए आप ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड में जा सकते हैं.
  • नियमों के अनुसार आप अपने व्यापार को पंजीकृत अवश्य करा लें.

जीएसटी रजिस्ट्रेशन करने के लिए जीएसटी सुविधा केंद्र जा सकते हैं.

फिनाइल बनाने के व्यापार की मार्केटिंग (Marketing)

अपने द्वारा उत्पादित फिनाइल के प्रोडक्ट को होलसेल अथवा रिटेल दोनों ही प्रकार में बेचने के लिए आप विभिन्न व्यापारियों से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही आप खुद की दुकान खोलकर रिटेल में फिनाइल बेचने का काम भी कर सकते हैं.

इस तरह से आप फिनाइल बनाने का बिज़नेस करके बेहतरीन कमाई कर सकते हैं. इससे आपकी जबरडीएसटी कमाई हो जाएगी.

FAQ

Q : फिनाइल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें ?

Ans : आपको फण्ड की व्यवस्था करना होगा और साथ फिनाइल बनाने के लिए कच्चा माल खरीदना होगा.

Q : हर्बल फिनाइल कैसे बनता है ?

Ans : नीम के तेल या फिर गौमूत्र से हर्बल फिनाइल बनता है.

Q : फिनाइल एवं हर्बल फिनाइल बनाने के लिए कितनी लागत लगेगी ?

Ans : केमिकल वाले फिनाइल के लिए 15 हजार एवं हर्बल फिनाइल के लिए 5 से 7 हजार रूपये.

Q : हर्बल फिनाइल बनाने के व्यवसाय में कितना मुनाफा होता है ?

Ans : महीने के 50 से 60 हजार रूपये तक की कमाई कर सकते हैं.

Q : फिनाइल एवं हर्बल फिनाइल बनाने के लिए मुख्य रूप से किस चीज की आवश्यकता होती है ?

Ans : कंसन्ट्रेट फिनाइल एवं पानी.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment