श्रमिक (मजदूर) के लिए व्यवसाय, बिज़नेस (Labour Business Ideas in Hindi)
देश में लगे कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से जिस पर सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ा है वह है श्रमिक. ऐसा इसलिए है क्योकि वे रोज की मजदूरी करके रोज पैसा कमाते हैं और अपना घर चलते हैं. लेकिन इतने लंबे समय के लॉकडाउन ने उन्हें रोटी के लिए यहाँ वहां भटकने पर मजबूर कर दिया है. हालांकि सरकार ने ऐसे लोगों की मदद के लिए काफी सहायता भी दी है, लेकिन फिर भी श्रमिक इस समस्या से जूझ रहे हैं. श्रमिकों की इन मुश्किलों को कम करने के लिए हम यहाँ कुछ आइडियाज उनके लिए लेकर आये हैं. जिससे वे अच्छी कमाई कर सकते हैं. और आपका घर का खर्चा उठा सकते हैं. तो चलिए देखते हैं कौन आइडियाज हैं जो श्रमिकों की पैसे कमाने में मदद कर सकते हैं.
श्रमिकों या मजदूरों के लिए कम लागत वाले व्यवसाय (Low Investment Business for Labours)
श्रमिकों या मजदूरों के लिए कुछ ऐसे व्यवसाय आइडियाज की जानकारी यहाँ हम प्रदर्शित कर रहे हैं, जिसे श्रमिक बहुत कम लागत में शुरू कर सकता है.
फूलों का बिज़नेस :-
फूलों से डेकोरेशन सभी को बहुत अधिक पसंद होता हैं खास कर शादियों एवं पार्टियों में होने वाले डेकोरेशन अधिकतर विभिन्न तरह के फूलों से किये जाते हैं. इसलिए विभिन्न तरह के फूलों की मांग हमेशा बनी रहती है. इसका व्यवसाय न सिर्फ पढ़े लिखे लोग बल्कि कम पढ़े लिखे श्रमिक या मजदूर भी कर सकते हैं. श्रमिकों एवं मजदूरों के लिए यह एक बेहतर व्यवसाय साबित हो सकता है. दरअसल शादी एवं पार्टियों का आयोजन करने वाले लोग विभिन्न तरह के फूल खरीदने के लिए बाहर जाते हैं और वहां यदि श्रमिक या मजदूर इस व्यवसाय को करते हैं, तो वे लोग उनसे संपर्क करके फूलों की खरीदी कर सकते है. इससे श्रमिकों को काफी फायदा मिलेगा.
कम निवेश वाले व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं ये बिज़नेस आइडियाज आपके बहुत काम आयेंगे.
ज़ेरॉक्स या फोटोकॉपी मशीन :-
विभिन्न सरकारी कामों के लिए लोगों को अपने दस्तावेजों की फोटोकॉपी की आवश्यकता होती है. ऐसे में वे फोटोकॉपी की दूकान में जाते हैं. यदि श्रमिक या मजदूर अपने गांव में रहकर ही फोटोकॉपी मशीन स्थापित करके एक दूकान ओपन करते हैं. इससे उनकी बहुत अछ्छी कमाई हो सकती हैं. इसके लिए जरुरी नहीं है कि वह श्रमिक या मजदूर बहुत बढ़ा लिखा हो कम पढ़े लिखे श्रमिक या मजदूर भी इस दूकान को खेल सकते हैं. लेकिन इसके लिए बस इतना आवश्यक है कि श्रमिक या मजदूर को फोटोकॉपी मशीन चलाते आना चाहिए. शहर में रहकर यदि इस बिज़नेस की शुरुआत करते हैं तो यह दूकान सरकारी कर्यालय, स्कूल या फिर न्यायलय कर पास खोलना ज्यादा फायदेमंद होगा. मशीन लेने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सहारा ले सकते हैं.
होम डिलीवरी का बिज़नेस :-
श्रमिकों या मजदूरों के लिए सबसे ज्यादा इन दिनों में फायदे वाला व्यवसाय है तो वह है होम डिलिवरी व्यवसाय. क्योकि कोरोना वायरस के चलते लोग घर से बाहर कम निकल रहे हैं और घर से ही काम कर रहे हैं. यदि उन्हें किसी चीज की आवश्यकता होती है, तो वे ऑनलाइन एप्प एवं वेबसाइट के माध्यम से उसका ऑर्डर कर देते हैं. और फिर उनके घर में ही होम डिलीवरी आ जाती हैं. इसलिए होम डिलीवरी करने के लिए इन दिनों काफी आदमियों की आवश्यकता है. ऐसे में श्रमिकों के लिए पैसे कमाने का यह बेहतरीन अवसर हो गया है. होम डिलीवरी में अधिकतर किराने का सामान, सब्जी, फल, दवाइयां एवं दूध आदि चीजों की डिलीवरी करनी होती है.
गांव के लोगों के लिए ये व्यवसाय हो सकते हैं काफी फायदेमंद, बेहतरीन कमाई करने वाले ये व्यवसाय आइडियाज जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
टिफिन सेंटर :-
हमेशा सदाबहार रहने वाला बिज़नेस टिफिन सेंटर ही होता है. बहुत से लोग शहरों में रहकर नौकरी करते हैं. उन्हें अपने खाने पीने के इन्तेजाम के लिए टिफिन लगवाना पड़ता है. क्योकि उनके पास इतना समय ही नहीं बचता कि वे खुद खाना बना सकें. ऐसे में यदि श्रमिक या मजदूर शहर में रहकर टिफिन सेंटर का बिज़नेस शुरू करते हैं. तो उसकी मांग अधिक होने के कारण उन्हें काफी मुनाफा मिल जाता है. इस बिज़नेस को करने में ज्यादा पैसे की भी आवश्यकता नहीं होती है. न ही इसके लिए पढ़े लिखे होना आवश्यक है. इसे बिज़नेस को कोई भी कर सकता है.
पूजा पाठ की सामग्री की दुकान :-
हमारे देश में मंदिरों एवं घरों में पूजा पाठ अक्सर होती रहती है. ऐसे में विभिन्न सामग्री की भी आवश्यकता होती है. यदि श्रमिक या मजदूर पूजा पाठ की सामग्री थोक में खरीद कर इसकी दूकान शुरू करते हैं तो इसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है. इसके लिए उन्हें ज्यादा पढ़ा लिखा होना भी आवश्यकता नहीं है. पूजा पाठ की सामग्री की मांग बाजार में हमेशा बनी रहती हैं. इसलिए इस बिज़नेस की भी मांग ज्यादा रहेगी.
अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं शुरू करें ये साइड बिज़नेस, आमदनी हो जाएगी डबल.
तो ये थे श्रमिकों या मजदूरों एक लिए कुछ कम लागत वाले व्यवसाय के कुछ आइडियाज, जिसे वे अपने लिए कमाई का साधन बनाकर अपने भविष्य को सवार सकते हैं.
अन्य पढ़ें –