भारत देश में कई धर्म जाति के लोग रहते है. जितने धर्म, जाति, वर्ग के लोग है उतने ही अधिक त्यौहार मनाये जाते है. चाहे किसी भी धर्म का त्यौहार हो, सभी लोग हमारे देश में मिलकर मनाते है. देश में जब भी त्यौहार होता, बाजारों में भीड़ उमड़ जाती है, सभी लोग उत्साह के साथ मनाते है. जितने त्यौहार लोगों के पास उतने ही व्यवसाय के विकल्प मिल जाते है. लोग इन त्यौहार के मौसम में अपना व्यवसाय शुरू कर, अच्छी कमाई कर सकते है. लोग इस त्योहारी मौसम में साइड बिजनेस भी कर सकते है, इससे साल में अतिरिक्त कमाई हो सकती है. आज हम आपको अलग-अलग त्यौहार में अलग-अलग बिजनेस करने के आईडिया दे रहे है, इन्हें अपनाकर आप लाखों कमाई कर सकते है.
गांव के बिजनेस – गाँव में रहकर भी कर सकते है ये काम, होगी अच्छी खासी कमाई.
त्योहारों के सीजन में शुरू किये जाने वाले व्यवसाय (Festival Business Ideas)
भारत देश में चार मुख्य धर्म हिन्दू, मुस्लिम, सिख्य, इसाई के अलावा भी कई धर्म है, जिनके अलग अलग त्यौहार है. आज हम आपको भारत देश के कुछ बड़े और प्रमुख धर्म के त्यौहार के बारे में बताने जा रहे है.
होली के त्यौहार पर शुरू करने वाले बिजनेस –
होली के त्यौहार आजकल देश में सभी धर्म के लोग मनाते है. रंगों का ये त्यौहार हर किसी को पसंद है, लेकिन खेलने के बाद किसी को ये रंग निकालना पसंद नहीं आता है. आजकल केमिकल से बने रंगों से सबको एलर्जी हो जाती है, इसलिए लोग इनसे खेलने से कतराते है. आप प्राकतिक रंग बनाकर उसका व्यवसाय शुरू कर सकते है. आपके पास ऐसे कोई जगह है, जहाँ खुला मैदान में लोग इकट्ठे हो सकते है. तो आप ऐसी जगह होली पार्टी का आयोजन कर सकते है. इन पार्टी में आप अच्छे से व्यवस्था करके, लोगों से एंट्री फीस ले सकते है. आजकल ऐसे आयोजन में सभी आना पसंद करते है.
राखी के त्यौहार पर शुरू करने वाले बिजनेस –
राखी भाई बहनों का त्यौहार है. आप राखी बनाकर इसका व्यवसाय शुरू कर सकते है. इसके साथ ही आप गिफ्ट पैकिंग का भी व्यवसाय शुरू कर सकते है. राखी में सभी भाई बहन भाभियों को गिफ्ट देते है, आप पहले से कुछ गिफ्ट पैक कर उन्हें बेच सकते है.
कम निवेश के बिजनेस आईडिया – पूंजी कमी के कारण नहीं शुरू किया व्यवसाय, तो कम निवेश में बेहतर कमाई वाले ये 5 छोटे बिजनेस आइडियाज अपनाएं.
ईद के त्यौहार पर शुरू करने वाले बिजनेस –
मीठी ईद में हर मुस्लिम भाई के यहाँ तरह तरह के व्यंजन बनते है, जिसमें सेवई, फैनी तो बहुत जरुरी होते है. ईद के कुछ पहले से ही कई जगह रात भर ईद का बाजार लगता है. आप भी सेवई या कोई और व्यंजन बनाकर व्यवसाय शुरू कर सकते है.
क्रिसमस के त्यौहार पर शुरू करने वाले बिजनेस –
क्रिसमस का त्यौहार आजकल देश में सभी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते है. तरह तरह के केक, पेस्ट्री, सजावट का सामान, सांता कैप आदि बनाकर बेच सकते है. इनकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढती जा रही है. आप भी ये सीजनल बिजनेस व्यवसाय शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है.
साइड बिजनेस आईडिया – रोज की कमाई के अलावा कमाना चाहते है तो ये साइड बिजनेस करें, अतिरिक्त कमाई का अच्छा विकल्प है.
कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार पर शुरू करने वाले बिजनेस –
कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार पर आप कृष्ण के कपड़े, मुकुट, बांसुरी बनाकर बेचें. ये व्यवसाय भी आपका बहुत चलेगा, इसकी बहुत डिमांड है. आप थोक में इसे मथुरा से मंगवाकर भी काम शुरू कर सकते है.
दिवाली के त्यौहार पर शुरू करने वाले बिजनेस –
दीपावली तो देश का सबसे प्रमुख और बड़ा त्यौहार है. सभी धर्म जाति के लोग इसे बड़े अच्छे से मनाते है. इस त्यौहार पर कई तरह के बिजनेस हो सकते है, जिसे आप अपनाकर अच्छी कमाई कर सकते है. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से अपनाकर काम शुरू कर सकते है. ये व्यवसाय निम्न है –
दिये का व्यापार :–
दीपावली दीपो का त्यौहार है, सभी लोग अपने घर में दीप जलाकर उजाला करते है. पहले के समय में सादे मिटटी के दीया आते थे, अब लोग अच्छे डिज़ाइनर दीया को लेना पसंद करते है. आप अगर आर्ट कला में रूचि रखते है, तो आप सादे सिंपल दीप को अच्छा सुंदर नया लुक दे सकते है, इसे आप पाचक करके बेचेंगें तो आपको अच्छी कीमत मिलेगी. आप इसकी तैयारी पहले से शुरू कर दे, दीपावली के समय जगह-जगह हार्ट बाजार लगते है, आप वहां इन्हें बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है. आप इसे ऑनलाइन प्लेटफार्म में भी बेच सकते है, आजकल ऑनलाइन मार्किट बहुत तगड़ा है, आप किसी भी शहर में है, ऑनलाइन व्हाट्सएप्प , फेसबुक, इन्स्ताग्राम के द्वारा आप दूर-दूर शहर में भी इसे बेच सकते है.
सजावट का सामान :–
दीवाली में लोग अपने घर को अच्छे से अच्छे तरीके से सजाना पसंद करते है. आप हैण्ड क्राफ्ट करते है, तो नए नए सजावट के सामान, पेंटिंग, पॉट, बोतल आदि जो भी आप बनाते है, उसी बनाकर बेच सकते है. आप इनकी अच्छी अच्छी फोटो खींचकर ऑनलाइन अपलोड करके सबसे शेयर कर बेच सकते है, इसके आलवा आपके आस पास अगर कोई प्रदर्शनी, हार्ट लगता है तो वहां भी आप जाकर इसको बेच सकते है.
श्रमिक या मजदूर नहीं करना चाहते हैं मजदूरी तो शुरू कर सकते हैं ये व्यवसाय, अच्छी खासी कमाई होती है.
ऊपर आपको कई तरह के बिजनेस आईडिया बताये गए है, आप अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार इनको चूस कर काम शुरू कर सकते है. ये सभी सीजनल बिजनेस है, तो कम समय के होते है, जो आपको अतिरिक्त कमाई का अच्छा मौका दे सकते है.
अन्य पढ़ें –