टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस प्लान, कैसे शुरू करें, मशीन, प्राइस, लिस्ट, लागत, लाभ, लाइसेंस, मार्केटिंग (T Shirt Printing Business Plan in Hindi) (Machine, Equipment, Ideas, Marketing, Start up Cost, Profit, Investment, License)
दोस्तों यदि आप आज के समय के प्रचलन में और कम निवेश वाले व्यापार को करने का विचार कर रहे हैं, तो आपके सामने बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, परंतु आज हम आपको कम निवेश में और सबसे ज्यादा मांग में रहने वाले व्यापार के बारे में बताने वाले हैं. आज के समय में नए युवाओं को नए डिजाइन और कलर फुल प्रिंटिंग टीशर्ट पहनना बहुत ही अच्छा लगता है और यह मांग में रहने वाला व्यवसाय भी है. यदि आप चाहे तो टी शर्ट प्रिंटिंग के व्यापार को कम निवेश में और जल्दी मुनाफा कमाने के लिए शुरू कर सकते हैं, आज के लेख में हम इसी विषय पर आपको अच्छे से जानकारी बताने वाले हैं.
केवल 50 हजार में शुरू करें स्कूल ड्रेस का बिज़नेस प्रतिदिन होगी 3 से 5 हजार रूपये की कमाई.
टी शर्ट प्रिंटिंग के व्यापार को कैसे शुरू करें (How to Start)
इस व्यापार को शुरू करने के लिए हमें ज्यादा कुछ सोच विचार करने की आवश्यकता नहीं है बस हमें इस व्यापार को शुरू करने के लिए एक अच्छी सी रणनीति बनानी है और निवेश करने के लिए धन इकट्ठा करना है, फिर आप इस व्यापार को आसानी से प्रारंभ कर सकते हैं.
टी शर्ट प्रिंटिंग के व्यापार को शुरू करने के लिए रॉ मटेरियल (Raw Material)
इस व्यापार को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ रॉ मटेरियल की आवश्यकता पड़ेगी, और वह रॉ मटेरियल आप कहां से खरीदेंगे एवं से क्या होंगे इसके बारे में विस्तार से जानकारी है.
- टेफलॉन शीट :- दो पीस 800 रुपए में ऑनलाइन इंडिया मार्ट वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
- सब्लीमेशन टेप :- यह 16 हजार 800 रुपए आसानी से इंफीबीम वेबिस्ते से खरीदा जा सकता है.
- श्याही :- यह आपको बहुत ही आसानी से 2100 रुपए में किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से प्राप्त हो सकती है.
- टी शर्ट :- यह आपको 90 से 115 रुपए के बीच थोक में मिल जाएगी.
ज्यादा मुनाफा चाहते हैं तो कॉटन शर्ट का बिज़नेस शुरू करें, बम्पर कमाई करने का देता हैं शानदार मौका.
टी शर्ट प्रिंटिंग व्यापार को शुरू करने के लिए मशीनरी (Machinery)
इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको मात्र 15 बाई 15 का प्रिंटिंग मशीन लेना है और इस पेंटिंग मशीन से आप पॉलिस्टर, पॉली कॉटन, नायलॉन और सिल्क आदि के टीशर्ट कपड़ों को प्रिंट करके डिजाइन कर सकते हैं. इस मशीन की कीमत आपको बाजार में या फिर ऑनलाइन मार्केट में मात्र 12 हजार रुपए तक मिल जाएगी और अगर आप इसे और क्वालिटी के साथ लेंगे तो हो सकता है, इसमें थोड़ा और पैसे आपको निवेश करना पड़े. इसे इंडिया मार्ट ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
टी शर्ट प्रिंट करने की प्रक्रिया (Process)
- सबसे पहले आपको अपने टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन को इलेक्ट्रिसिटी की सहायता से चालू करना है.
- इसके बाद आपको एक सही टेंपरेचर सेट करना है और इसकी जानकारी आपको मशीन विक्रेता बता देंगे कि किस टेंपरेचर पर आपको कपड़े को रखकर प्रिंट करना है.
- अब आपको सब्लीमेशन प्रिंटिंग पेपर पर छपा हुआ डिजाइन अपने टीशर्ट पर रखे और फिर सब्लीमेशन टेप से हटा दें.
- अब आगे आपको अपने टी-शर्ट को टेलकान शीट पर रखकर मशीन से अंदर डाल देना है.
- अब अपने प्रिंटिंग मशीन को बंद करें और फिर 70 सेकंड का टाइमिंग सेट करें और फिर इसके बाद आपका टी-शर्ट अच्छे से डिजाइन हो जाता है. और फिर इस प्रकार से टी शर्ट प्रिंटिंग का काम खत्म हो जाता है.
कम लागत में बना सकते हैं जूट के बैग, ज्यादा मुनाफा कमाने का बेहतरीन अवसर है.
टी शर्ट प्रिंटिंग करने के लिए स्थान (Location)
आप इसे अपने घर के एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते हैं और आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं है.
टी शर्ट प्रिंटिंग के व्यापार को शुरू करने के लिए पंजीकरण या लाइसेंस (License and Registration)
इस व्यापार को आप घर से शुरू करेंगे, तो आपको किसी भी प्रकार के पंजीकरण यार लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है. अगर वहीं पर इसे थोड़े बड़े स्तर पर फोन करेंगे, तो आपको लघु उद्योग के अंतर्गत अपने इस व्यापार को पंजीकृत करवाना होगा.
हाथ से बने गहने का बिज़नेस करके घर बैठे कमा सकते हैं बेहतरीन कमाई.
प्रिंटेड टी-शर्ट की पैकेजिंग (Packaging)
जब आपका टीशर्ट डिजाइन हो जाए, तो इसमें आपको पैकेजिंग का काम करना है. आप अपने टीशर्ट को एक आकर्षित पैकिंग दे सकते हैं और इसमें अपने टीशर्ट से संबंधित सारे विवरण भी और कलर, डिजाइन आदि भी छपवा सकते हैं और ध्यान रहे आपको अपने संपर्क नंबर और एड्रेस को भी इस में डालना है.
टी शर्ट प्रिंटिंग के व्यापार को शुरू करने के लिए कुल निवेश (Invesment)
इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको मशीनरी से लेकर सामग्री तक कुल मिलाकर 25 से 30 हजार का न्यूनतम निवेश करना है. इसके अलावा कुछ भी निवेश की आवश्यकता नहीं है.
लोगों के घर का इंटीरियर डिज़ाइन करें और लाखों में पैसे कमायें.
टी शर्ट प्रिंटिंग के व्यापार से लाभ (Benefit)
टी शर्ट प्रिंटिंग व्यापार से आप आसानी से हर महीने 35 से 40 हजार रुपए की इनकम कर सकते हैं. जिससे आपको 10 से 15 हजार रूपये का मुनाफा होगा. ई आप विभिन्न एवं यूनिक डिज़ाइन के माध्यम से टी- शर्ट प्रिंट करके खुद का एक ब्रांड बनाते हुए लाखों की कमाई भी कर सकते हैं.
टी शर्ट प्रिंटिंग के व्यापार की मार्केटिंग (Marketing)
आप इसकी मार्केटिंग के लिए कपड़े के दुकानों और छोटे छोटे व्यापारियों से संपर्क करना है और फिर उन्हें अपने द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़े के कुछ सैंपल दिखाने हैं. और इस प्रकार से उन्हें थोड़े कम दाम पर शुरुआती में कम मार्जिन रखते हुए उन्हें कपड़े को डिलीवर करना है और इस प्रकार से आप थोड़ा मार्केटिंग भी कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त आप टेंपलेट और पोस्टर के जरिए भी अपने व्यापार की मार्केटिंग कर सकते हैं.
जोक्स लिखकर कमाए 20 करोड़ रूपये जानिए बेवकूफ डॉट कॉम की सफलता की कहानी.
टी शर्ट प्रिंटिंग के व्यापार में रिस्क (Risk)
आज के समय में ऐसे ही कपड़ों को नए लड़के पहनना पसंद करते हैं और सबसे ज्यादा तो इन कपड़ों की मांग गर्मी के सीजन में बढ़ जाती है और यह निरंतर रूप से चलने वाला व्यवसाय है, तो इसमें आपको जोखिम की संभावना बिल्कुल कम मिलने वाली है और आप इसमें कम निवेश कर रहे हैं, तो यदि किसी भी प्रकार का जोखिम होता है, तो वह आपको बहुत ही कम जोखिम पहुंचाने वाला होगा.
आप बिल्कुल कम निवेश में टी शर्ट प्रिंटिंग के व्यापार को शुरू कर सकते हैं और घर बैठे ही अच्छा कमाई का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और लाभ कमा सकते हैं.
FAQ
Ans : इस व्यापार को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं.
Ans : इस व्यापार को शुरू करने के लिए हमें टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन और कुछ आवश्यक सामग्रियों को खरीद कर इसे शुरू कर देना है.
Ans : छोटे अस्तर पर नहीं.
Ans : इस व्यापार को शुरू करने के लिए हमें मात्र 25 से 30 हजार रुपए का निवेश करना होगा.
Ans : हर महीने 15 से 20 हजारों रुपए के बीच.
अन्य पढ़ें –