Profitable Business : यह प्रोडक्ट घर पर बना कर आप कर सकते हैं लाखों का कारोबार, जानें क्या है प्रक्रिया

डिटर्जेंट पाउडर बनने का बिज़नेस, व्यवसाय, बनाने की विधि, तरीका, मशीन, कच्चा माल, लिस्ट प्रक्रिया, पैकिंग, मार्केटिंग, लागत, लाभ, लाइसेंस (Detergent Powder Making Business in Hindi) (Machine, Formula, Process, Raw Material, Price, Investment, License, Profit)   

दोस्तों यदि आप किसी भी प्रकार का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप घर बैठे डिटर्जेंट पाउडर बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. आज के समय में बाजार में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार से काफी अच्छा लाभ कमा रही हैं और आप भी इस व्यापार को शुरू करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं, क्योंकि इस व्यापार की मांग हमेशा बनी रहेगी. डिटर्जेंट पाउडर को बेचना भी काफी ज्यादा कठिन कार्य नहीं है और ऐसे यह व्यापार काफी मुनाफे दार भी है. आइए जानते हैं, कि कैसे आप डिटर्जेंट पाउडर बनाने का व्यापार शुरू कर सकते हैं.

detergent powder making business in hindi

केवल 5 हजार का निवेश कर शुरू करें फिनाइल बनाने का बिज़नेस, होगी हजारों की कमाई.

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का व्यापार कैसे स्थापित करें (How to Start

Table of Contents

इस व्यापार को साबित करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है, बस नीचे बताए गए सभी प्रकार के इससे जुड़े जानकारी को आप को बड़े ध्यान पूर्वक से पढ़ना है.

डिटर्जेंट पाउडर बनाने में लगने वाली सामग्री (Raw Material)

डिटर्जेंट पाउडर का व्यापार शुरू करने से पहले आपको इसमें लगने वाली कुछ सामग्रियों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से नीचे बताई गई है.

  • एओएस
  • सीबी एक्स
  • एसिड स्लरी
  • कलर साल्ट
  • डोलोमाइट
  • ट्राई सोडियम फास्फेट
  • परफ्यूम और ब्राइटनर
  • डी कोल
  • सोडा ऐश
  • सोडियम ट्राई पॉलिफास्फेट
  • ग्लौबर साल्ट
  • कार्बोक्ज़ी मिथाइल
  • ग्लौबर साल्ट
  • कार्बोक्ज़ी मिथाइल

शुरू करें बेकिंग पाउडर बनाने का बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई.

डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार की मार्केट रिसर्च (Market Research)

दोस्तों आज के समय में या व्यापार काफी ज्यादा मांग में है और आप अपने क्षेत्र में पता करें कि क्या आपका कोई इस व्यापार से संबंधित कॉन्पिटिटिव है या नहीं. यदि कोई कंपटीशन नहीं है, तो इसे आप बिना किसी सोच विचार के शुरू कर सकते हैं और यदि है, तो बस हमें उसकी क्वालिटी से ज्यादा अपनी क्वालिटी पर ध्यान देना है. या व्यापार हमेशा 12 महीनों मांग में रहता है और इसकी मांग कभी भी खत्म नहीं होगी.

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए मशीनरी, दाम और कहां से खरीदें (Machinery)

इस वेबसाइट को शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनरी की आवश्यकता पड़ेगी जो आपके व्यापार को शुरू करने के लिए आवश्यक है. इस व्यापार में लगने वाले कुल मशीनरी की कीमत में आपको 45 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा. 3 लाख रुपए की मशीन में आपको डिटर्जेंट पाउडर बनाने से लेकर उसकी पैकेजिंग तक के सारे मशीन का सेट उपलब्ध मिल जाता है.आप लोग डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली मशीन का पूरा सेट ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं, आपको कौन-कौन से मशीनरी की आवश्यकता पड़ेगी, जो इस प्रकार से है.

  • मिक्सर मशीन – इस मशीन के सहायता से आप सारे सामग्रियों का मिक्सर तैयार करेंगे.
  • स्क्रीमिंग मशीन – इस मशीन की सहायता से डिस्कशन पाउडर को काफी पाउडर का रूप दिया जाता है.
  • सीलिंग मशीन – इस मशीन की सहायता से डिटर्जेंट पाउडर की पूरी पैकेजिंग की प्रक्रिया की जाती है.

कोरोना से बचने के लिए उपयोगी हैण्ड वॉश सोप बनाने का बिज़नेस शुरू करें, होगी शानदार कमाई.

डिटर्जेंट पाउडर बनाने की प्रक्रिया (Making Process)

डिटर्जेंट पाउडर बनाने की प्रक्रिया इस प्रकार से है.

  • इस प्रक्रिया में सबसे पहले आपको एसिड स्लरी, एओएस और डी कोल को एक साथ मिला लेना है.
  • अब इसमें सीबी एक्स डाला जाता है और इसके बाद अब इन सभी के मिश्रण को अच्छे से मिलाया जाता है.
  • अब अपने इस संपूर्ण मिक्सर को पाउडर के रूप में परिवर्तित करने के लिए मिक्सर मशीन का प्रयोग करना होगा और इसमें 35 किलो ग्लौबेर साल्ट, 5 किलो सोडा ऐश, 5 किलो डोलोमाइट, ट्राई सोडियम फॉस्फेट, कलर साल्ट अब इन सभी चीजों को एक साथ मिक्सर मशीन की सहायता से रिवर्स और फॉरवर्ड मूड में चला कर मिला लें.
  • अब इतना करने के बाद आपको कलर साल्ट, व्हाइटनर और परफ्यूम को मिलाना है, ऐसे आपके डिटर्जन में सुगंध और एक चमक आ जाएगी.
  • एसिड स्लरी के मिश्रण में आपको सोडियम ट्राई पॉलिफास्फेट और कार्बोक्ज़ी मिथाइल सेल्यूलोज को एक साथ निश्चित करें.
  • अब इन सभी मिश्रण को आप को कम से कम 12 घंटों के लिए सुखा देना है और सभी को स्क्रीमिंग मशीन की सहायता से बारिक और एक आकार में कर लेना है और अंत में इसे पैक कर लेना है.

डिटर्जन पाउडर के व्यापार के लिए लोकेशन (Location)

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको किसी विशेष लोकेशन या क्षेत्र की आवश्यकता नहीं पड़ती, इसे आप कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं.

शनिवार रविवार शुरू करें गार्डनिंग का बिज़नेस, होगी जबरदस्त कमाई.

डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन (Registration and License)

आपको इस व्यापार को शुरू करने के लिए कुछ आवश्यक लाइसेंस एवं पंजीकरण करवाने पढ़ सकते हैं, जो इस प्रकार से हैं.

  • एलएलबी एवं ओपीसी पंजीकरण
  • उद्योग का अपना बैंक खाता
  • कंसेंट टू एस्टब्लिश और कंसेंट टू दो तरह के आवश्यक लाइसेंस
  • क्वालिटी के कंट्रोल करने हेतु बीआईएस पंजीकरण
  • ब्रांड और ट्रेडमार्क का पंजीकरण

डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार के लिए स्टाफ (Staff)

इस व्यापार को चलाने के लिए आपको स्टाफ की भी जरूरत पड़ेगी, जो आपके पूरे व्यापार को मैनेज करेंगे और इसे आगे विकास करने में आपकी सहायता करेंगे.आपको इसके लिए ज्यादा एजुकेटेड स्टाफ की जरूरत नहीं है, इसे आप अपने लोकल क्षेत्र में भी ढूंढ सकते हैं.

कम पढ़े लिखे लोगों के लिए ये व्यवसाय हैं काफी काम, जानें क्या है बिज़नेस.

डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार की पैकेजिंग (Packaging)

  • दोस्तों यदि आपको इस व्यवसाय में लंबे समय तक और अपना एक ब्रांड बना कर काम करना है, तो आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना होगा.
  • आपको अपने ब्रांड और ट्रेडमार्क के हिसाब से अपने डिटर्जेंट पाउडर की पैकेजिंग करनी है.
  • उसके पैकेजिंग के दौरान आपको इसे अलग-अलग मात्रा के दौरान हमें पैकेट तैयार करना है, जैसे कि आधा किलो का अलग, पैकेट 1 किलो का अलग, 5 किलो का अलग.
  • आप अपने पाउडर के पैकेट पर सभी आकर्षक और जरूरी चीजों को अवश्य मेंशन करें.
  • डिटर्जेंट पाउडर के अलग-अलग मात्रा के पैकेट को आपको पैकेजिंग मशीन की सहायता से अच्छे से और आकर्षक रूप में पैक कर देना है और बाजार में उतार देना है.

डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार को शुरू करने में पूरा निवेश (Investment)

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको मशीनरी के हिसाब से निवेश करना होगा और अनुमानित रूप से इस व्यापार को शुरू करने के लिए आप को कम से कम 3 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का निवेश करना ही होगा. मार्केटिंग में यह निवेश और भी ज्यादा हो सकता है.

ई – रिक्शा बिज़नेस : कम खर्च में यह बेहतरीन बिज़नेस की शुरुआत करके हर दिन हजारों रूपये की कमाई कर सकते हैं.

डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार में प्रॉफिट (Profit)

यदि आप एक बार इस व्यापार को निवेश करके शुरू कर देते हैं तो आपको यह व्यापार लॉन्ग टर्म मुनाफा प्रदान करेगा और आप इस व्यापार से हर महीने कम से कम एक लाख रुपए से लेकर दो लाख रुपए के बीच की इनकम कर लेंगे.

डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार के मार्केटिंग (Marketing)

दोस्तों अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए आपको थोड़ा बाजार में इस विषय से संबंधित जानकारियों का गहन चिंतन करना होगा.बाजार में आपका प्रोडक्ट नया होता है और ऐसे में हमें अपने प्रोडक्ट को कुछ ऑफर्स के साथ लांच करना चाहिए, ताकि ग्राहक हमारे प्रोडक्ट को ऑफर के साथ खरीदना पसंद करें. साथ ही में आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग और न्यूज़पेपर में ऐड दे सकते हैं, ताकि लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल हो सके.

गांव में रहकर शुरू करें आटा चक्की, होगी प्रतिमाह बेहतरीन कमाई.

डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार में रिस्क (Risk)

व्यापार में वृद्धि की संभावना बिल्कुल न्यूनतम है, क्योंकि इस व्यापार की मांग आज के समय में बहुत ज्यादा है. आपको लिस्ट कम हो इसके लिए अपने प्रोडक्ट पर और उसकी क्वालिटी पर विशेष रूप से ध्यान देना है और समय-समय पर अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए कुछ ऑफिस वगैरा भी लॉन्च करने चाहिए.

आप इस प्रकार के व्यापार को शुरू करके आसानी से अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और घर बैठे एक अच्छी इनकम का रास्ता बना सकते हैं.

FAQ

Q : डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार को कहां से शुरू करें ?

Ans : सुविधा अनुसार कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं.

Q : डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार को शुरू करने में कितना निवेश करना होगा ?

Ans : कम से कम 3 से 5 लाख रुपए के बीच.

Q : डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार को शुरू करने के लिए क्या लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है ?

Ans : जी हां इसकी विस्तृत जानकारी ऊपर पढ़ें.

Q : डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार से कितना लाभ हो सकता है ?

Ans : व्यवसाय की सफलता पर हर महीने एक से 2 लाख.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment