जियो मार्ट क्या है, फायदा, (Jio Mart Franchise), (Distributor, Registration, Benefits, Contact Number, Customer Care Number, Discount, Cost, Apply, Profit, Free Delivery in Hindi)
दोस्तों आपने रिलायंस जियो का नाम तो सुना ही होगा, यह भारत की सबसे बड़ी इंफोटेल ब्रॉडबैंड सर्विस लिमिटेड कंपनियों में से एक है. इस कंपनी के मालिक हमारे भारत देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अम्बानी जी है. हालही में रिलायंस जियो ने अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, बिग बास्केट्स एवं ग्रोवर्स जैसी कुछ ई – कॉमर्स वेबसाइट को टक्कर देने के लिए अपने खुद के एक ई – कॉमर्स प्लेटफॉर्म की शुरूआत की हैं. जिसका नाम है ‘जियो मार्ट’. अब देश में लोगों को घर पर समान खरीदने के लिए अन्य ई – कॉमर्स वेबसाइट एवं एप्प की तरह की जियो मार्ट का भी उपयोग करने की सुविधा मिल रही हैं. और इसके अलावा जो लोग इसके साथ जुड़कर यह सेवा लोगों को देना चाहते हैं वह भी इसमें रजिस्टर करके पैसे की कमाई कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको जियो मार्ट से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देने जा रहे हैं.
जियो मार्ट क्या है (What is Jio Mart)
जियो मार्ट एक शॉपिंग पोर्टल एवं एप्प हैं. जोकि दुकानदार एवं उपभोक्तओं को एक दुसरे से जोड़ता है. इसमें ग्राहक किसी भी चीज के लिए घर बैठे आर्डर दे सकते हैं. इस पोर्टल एवं एप्प में रजिस्टर कर दुकानदार अपने प्रोडक्ट्स की एक सूची बनाकर डाल सकते हैं. और इसमें ग्राहक अपने अनुसार प्रोडक्ट देखकर उसके लिए आर्डर कर सकते हैं. और आर्डर मिलने के बाद जियो मार्ट सर्विस के माध्यम से ग्राहकों तक उस दूकानदार के पास से माल पहुंचा दिया जाता है.
जियो मार्ट की मुख्य विशेषताएं (Jio Mart Key Features)
- जियो मार्ट को लांच करने के साथ मुकेश अम्बानी जी ने इसकी एक टैग लाइन भी दी हैं. जोकि ‘देश की नई दुकान’ है.
- जियो मार्ट में लोजिस्टिक्स एवं भुगतान आदि से संबंधित सभी प्रक्रिया एवं ऑपरेशन पूरा ध्यान रखा गया है.
- जियो मार्ट में अभी केवल किराना सामानों की खरीददारी के लिए शुरू किया गया हैं. आने वाले समय में इसमें अन्य प्रोडक्ट्स बेचने वाले दुकानदारों को भी शामिल किया जा सकता है.
- जियो मार्ट की मुख्य विशेषता यह है कि ग्राहक अपने व्हाट्सएप्प नंबर के जरिये भी आर्डर दे सकते हैं.
- जियो मार्ट पोर्टल एवं एप्प में कम से कम 50 हजार किराने के प्रोडक्ट्स की सूची शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें शामिल होने वाले प्रोडक्ट्स रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी करने वाले होंगे जैसे कि साबुन, शैम्पू, एवं घर में किराने से संबंधित जिस भी चीज की आवश्यकता होती हैं वह सभी हो सकते हैं.
- यदि आप जियो मार्ट के स्टॉक्स पर निवेश करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको रिलायंस के स्टॉक्स पर निवेश करना होगा क्योकि जियो मार्ट इसी का एक हिस्सा है.
जियो मार्ट के फायदे (Jio Mart Benefits)
- जियो मार्ट में ग्राहकों को मुफ्त होम डिलीवरी सर्विस भी प्रदान की जा रही हैं.
- इसमें किसी भी प्रकार के मिनिमम आर्डर वैल्यू उपलब्ध नहीं है.
- जियो मार्ट में खरीददारी करने के लिए ग्राहकों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों सुविधा दी गई है.
- यदि किसी ग्राहक को किसी प्रोडक्ट को रिटर्न करना है तो उस प्रोडक्ट को वापस करते समय उनसे कोई सवाल नहीं पूछा जायेगा.
- इसके साथ ही इसमें फ़ास्ट एक्सप्रेस डिलीवरी का भी वादा किया गया है.
- जियो मार्ट के साथ ग्राहक अपने क्षेत्र की किसी भी दूकान से प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं.
- जियों मार्ट के माध्यम से आपकी बचत में 3 हजार रूपये का इजाफा हो सकता है.
- इस एप्प एवं पोर्टल के साथ देश के न्यूनतम 3 करोड़ किराना स्टोर के मालिक जुड़ कर इसका फायदा उठा सकते हैं. इसके साथ ही 20 करोड़ तक ग्राहक इसमें आर्डर देने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.
जियो मार्ट एप्प को डाउनलोड करने की प्रक्रिया (How to Download Jio Mart App)
जियो मार्ट एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट में जा सकते है. इसके अलावा आप इसे अपने एंड्राइड फोन पर गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड करने के लिए भी सक्षम हैं. और यदि आप आईफोन यूजर हैं तो आप एप्पल एप्प स्टोर से इसे डाउनलोड करके लाभ उठा सकते हैं.
जियो मार्ट एप्प को डाउनलोड करने के बाद की प्रक्रिया (After Download Jio Mart App)
जब आप अपने फोन या डिवाइस में जियो मार्ट एप्प को डाउनलोड कर देंगे तो इसके बाद आपको इसमें रजिस्टर करना होगा. इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप्प वाले मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्टर करना होगा. इसमें आप किसी भी नेटवर्क के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके रजिस्टर कर सकते हैं जिसके लिए जरुरी नहीं है कि आप व्हाट्सएप्प अकाउंट जियो नेटवर्क वाला ही हो.
जियो मार्ट के डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register for Jio Mart Distributorship)
यदि आप जियो मार्ट के डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं तो इसके लिये निम्न प्रक्रिया को अपनाएँ.
- जियो मार्ट के डिस्ट्रीब्यूटर बनकर पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस अधिकारिक लिंक पर पर जाना होगा.
- यहाँ आपके सामने कुछ पॉइंट लिखे होंगे उसे पढ़ें और ‘आई एम इंटरेस्टेड’ बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके सामने अन्य पेज पर कुछ डिटेल मांगे जायेंगे आपको वो सभी जानकारी देनी होगी.
- फिर आपको कैप्चा कोड इंटर करने के बाद सत्यापन करना होगा और अंत में ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद आपके सामने एक मैसेज आयेगा कि आपका रजिस्ट्रेशन जियो मार्ट के डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में हो गया है.
जियो मार्ट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Jio Mart Distributorship Required Documents)
- आईडी के लिए पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
- पहचान के लिए वोटर आईडी या आधार कार्ड की कॉपी
- पते के प्रमाण के लिए दस्तावेज
- अपनी दूकान या फर्म की प्रमाण पत्र
- उसका पैन कार्ड
- जीएसटी प्रमाण पत्र
डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेते समय इसके रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको ये सबही दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी. इसलिए आप इन्हें अपने साथ रखें.
जियो मार्ट के डिस्ट्रीब्यूटर बनने से लाभ (Jio Mart Distributorship Benefits)
अब आप सोच रहे होंगे कि आपको इससे लाभ क्या मिलेगा तो हम आपको बता दें कि रिलायंस जियो देश की एक बहुत बड़ी कंपनी हैं जिसके साथ जुड़कर आप एक सबसे तेज विकास करने वाली कंपनी के पार्टनर बन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आपको जियो मार्ट के ऑफर्स एवं सुविधाओं के साथ ही हाई कमीशन तो मिलगा ही, इसके अलावा इसमें कई सारी अन्य सुविधाएँ भी मिलेंगी जैसे कि हाई – एंड स्पीड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए सुविधा, जीएसटी से संबंधित सहायता, और जियो सर्विस पर डिस्काउंट भी बहुत अधिक मिलता है.
इसके साथ ही जियो टेलिकॉम कंपनी शुरुआत में कई साड़ी सर्विस मुफ्त में प्रदान करती हैं. जैसे कि शुरुआत में बिना कोई लिमिट का डेटा एवं कॉल्स की जियो सिम, व्यक्तिगत यूजर्स के लिए मुफ्त में जियो फाइबर आदि. अब जियो मार्ट में भी काफी लाभ दिया जा रहा हैं जैसे इसमें यदि आप प्री – रजिस्टर करते हैं तो आपको 3000 रुपये का बोनस भी मिल सकता है.
जियो मार्ट के डिस्ट्रीब्यूटर बनने से पहले ध्यान देने वाली कुछ बातें (Jio Mart Distributors Related Some Points)
- जियो मार्ट के साथ यदि आप डिस्ट्रीब्यूटर बनकर बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपके पास आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद होने चाहिये.
- साथ ही आप जिस कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले सकते हैं वह एक नामी कंपनी या ब्रांड होनी चाहिए.
- आपके जिस जगह पर या फर्म पर यह डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर बिज़नेस कर रहे हैं उसका इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ ही फाइनेंस भी काफी मजबूत होना चाहिए.
- बाजार में अन्य रिटेल दुकानदारों के साथ आपके अच्छे सम्बन्ध होने चाहिए.
जियो मार्ट में प्री रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Jio Mart Pree – Registration Process)
जियो मार्ट ने ग्राहकों एवं दुकानदारों दोनों को इसमें रजिस्टर करने की प्रक्रिया को आसान बनाया हैं. साथ ही आपको बता दें कि इसमें आपको 3000 रूपये का लाभ भी मिलेगा. यदि आप यह लाभ लेना चाहते हैं और जियो मार्ट में प्री रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो निम्न प्रक्रिया को अपनाएं
- जियो मार्ट में प्री – रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले जियो मार्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहाँ पहुँचने के बाद आप इसमें साइन इन करना होगा. इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप्प मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ सकती हैं.इसके बाद आप ‘यूज़ ओटीपी’ बटन पर क्लिक कर दीजिये.
- ओटीपी के माध्यम से आप अपने मोबाइल नंबर को सत्यापित करिये.
- इसके बाद आपके सामने इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जानकारी मांगी जाएगी उसे भर कर आप इसमें खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.
- रजिस्टर हो जाने के बाद आपको इसके कन्फर्मेशन का एक मैसेज आ जायेगा.
जब आप इसमें रजिस्टर हो जायेंगे तब आपको इसमें अपने प्रोडक्ट्स लिस्ट को ऐड करने के लिए भी एक विकल्प आयेंगा. साथ ही आपको 3000 रूपये की बचत का लाभ भी प्राप्त होगा. ये सभी जानकारी आपको इसमें रजिस्टर करने बाद मिल जाएगी.
जियो मार्ट में सामान कैसे खरीदें (How to Buy Products in Jio Mart)
जियो मार्ट की सबसे खास बात यह हैं कि आपको किसी सामान को खरीदने के लिए एप्प को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है. आप अपने व्हाट्सएप्प एप्प के माध्यम से आर्डर दे सकते हैं इसकी प्रक्रिया की जानकारी इस प्रकार हैं –
- जियो मार्ट ने ग्राहकों की खरीददारी के लिए एक व्हाट्सएप्प नंबर जारी किया है. जोकि 8850008000 है.
- इस नंबर को सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन में सेव कर लीजिये.
- इसके बाद आप व्हाट्सएप्प में इसे कनेक्ट करिए. और अपने व्हाट्सएप्प नंबर से इसमें ‘hi’ लिखकर मैसेज करिये.
- इसके बाद आपके नंबर पर एक लिंक भेजा जायेगा. लेकिन आपको बता दें कि ये नंबर केवल 30 मिनिट के लिए वैध रहेगा.
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना है जिससे आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा. जहाँ आपको कुछ जानकारी भरने के लिए कहाँ जायेगा.
- आप सभी सही – सही जानकारी भरने के बाद ‘प्रोसीड’ बटन पर क्लिक कर दीजिये.
- इसके बाद आपके सामने प्रोडक्ट्स की सूची खुल जाएगी आपको जिस भी प्रोडक्ट को खरीदना है आप उस पर क्लिक करके अपने ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं.
जियो मार्ट की कुछ प्रसिद्ध केटेगरी (Jio Mart Populor Categories)
जियो मार्ट में प्रोडक्ट्स की कुछ प्रसिद्ध केटेगरी भी बनाई गई हैं जोकि इस प्रकार हैं –
- हेल्थ ड्रिंक्स एवं बेवरीज
- ब्यूटी एवं हाइजीन
- स्नैक्स और कांफेक्शनरी
- इंस्टेंट एवं रेडी फूड्स
- डेयरी, बेकरी एवं एग्स
- क्लीनिंग एवं हाउसहोल्ड केयर
- फ़ूडग्रेन्स, ऑयल्स एवं मसाला
- मोम एवं बेबी आदि.
जियो मार्ट में डील्स एवं ऑफर्स (Jio Mart Deals and Offers)
जीयो मार्ट में प्रोडक्ट्स पर कई सारे डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. जो 10 % एवं 15 % है. कुछ में तो 50 % तक का भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. जियो मार्ट द्वारा दिए जाने वाले कुछ ऑफर इस प्रकार हैं –
- अंडर 99 स्टोर
- डील ऑफ़ द डे
- फ़्लैश सेल
- सुपर सेवर्स
इस तरह से आप जियो मार्ट के डिस्ट्रीब्यूटर बनकर या इसकी फ्रैंचाइज़ी लेकर देश की सबसे बड़ी कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं. यह आने वाले समय में काफी लोकप्रिय होने वाला है क्योकि इसकी विशेषताएं अन्य ई – कॉमर्स वेबसाइट ज्यादा अच्छी है.
Other Links –
- अमूल पार्लर की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें
- Best Business Ideas for the Rural Youth
- Patanjali Paridhan Online Franchise
- Indian Post Office Franchise
Meerut
Want to know more details about jiomart franchise ,about investment,profit marjin